profilePicture

डीआरएम का निर्देश. टिकट काउंटर में लगेंगे एसी

फोटो जेपी देंगे यात्री सुविधा के लिए काउंटर पर नये पंखे लगाने का दिया निर्देश संवाददाता, पटनादानापुर मंडल के डीआरएम एके गुपता ने शनिवार को पटना जंकशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जंकशन पर व्याप्त कमियों को दूर करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये. उनके साथ रेलवे के अन्य अधिकारी भी मौजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 11:05 PM

फोटो जेपी देंगे यात्री सुविधा के लिए काउंटर पर नये पंखे लगाने का दिया निर्देश संवाददाता, पटनादानापुर मंडल के डीआरएम एके गुपता ने शनिवार को पटना जंकशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जंकशन पर व्याप्त कमियों को दूर करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये. उनके साथ रेलवे के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. सुबह 9.15 बजे जंकशन पहुंचे डीआरएम सबसे पहले निर्माणाधीन रिटायरिंग रूम को देखा और वहां व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा. वहीं करबिगहिया साइड में बने टिकट काउंटर पर जैसे ही डीआरएम पहुंचे, तो देखा कि वहां पर गरमी से यात्रियों व बुकिंग क्लर्क का बुरा हाल है. टिकट काट रहे क्लर्क ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में पंखे नहीं होने से कई रेलकर्मी बेहोश हो जाते हैं. समस्या का तुरंत निबटारा करते हुए डीआरएम ने एसी लगाने को कहा. उन्होंने बताया कि करबिगहिया में 2, मेन काउंटर के आरक्षण में 3 व जनरल काउंटर में भी 3 एसी लगाये जायेंगे. इसके अलावा यात्रियों परिसर के खाली पड़े स्थान पर नये पंखे फिट करने को कहा. जंकशन पर दिखी साफ-सफाई डीआरएम के आने की सूचना मिलते ही जंकशन पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया. प्लेटफॉर्म को स्टेशन अधीक्षक ने खुद खड़े होकर एक बार नहीं, बल्कि कई बार धुलवाया. इसके अलावा डीआरएम गुप्ता ने करबिगहिया साइड के ऑटोचालकों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने बताया कि अगर एक भी चालक प्लेटफॉर्म के अंदर प्रवेश कर यात्री को बैठा रहे, तो उन पर रेलवे नियमानुसार कार्रवाई की जाये. निरीक्षण कार्यक्रम के बाद वे इंटरसिटी एक्सप्रेस से मोकामा चले गये.

Next Article

Exit mobile version