पटना जंकशन पर बनेगा नया बुकिंग काउंर, सितंबर माह से होगा शुरू
संवाददाता, पटनापटना जंकशन पर आने-जानेवाले यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए दानापुर मंडल जंकशन के न्यू जीआरपी बैरक के पास आठ बुकिंग काउंटर खोलने का निर्णय लिया गया है. इसमें पांच पर आरक्षण व तीन पर जनरल काउंटर की सुविधा होगी. फिलहाल पटना जंकशन के मेन काउंटर व करिबगिहया में 10 काउंटर हैं. […]
संवाददाता, पटनापटना जंकशन पर आने-जानेवाले यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए दानापुर मंडल जंकशन के न्यू जीआरपी बैरक के पास आठ बुकिंग काउंटर खोलने का निर्णय लिया गया है. इसमें पांच पर आरक्षण व तीन पर जनरल काउंटर की सुविधा होगी. फिलहाल पटना जंकशन के मेन काउंटर व करिबगिहया में 10 काउंटर हैं. मंडल के आला अधिकारी बताते हैं कि काउंटरों की संख्या बढ़ने के लिए बैरक के पास खाली स्थान पर नया भवन बनाया जायेगा. मुख्य जन संपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि जंकशन पर रोजाना लाखों की संख्या में यात्री टिकट बुक कराने के लिए आते हैं. ऐसे में काउंटर की कमी के चलते लंबी लाइन लगानी पड़ती है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने एक और नया काउंटर खोलना का निर्णय लिया है. नया काउंटर सितंबर महीने में बन कर तैयार हो जायेगा.