कॉलेज ऑफ कॉमर्स में एनएसएस की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
पटना. कॉलेज ऑफ कॉमर्स में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ के स्वयंसेवकों की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रोफेसर इंचार्ज डॉ कौशलेन्द्र कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर तम्बाकू के सेवन के हानिकारक प्रभाव के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया. तम्बाकू का […]
पटना. कॉलेज ऑफ कॉमर्स में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ के स्वयंसेवकों की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रोफेसर इंचार्ज डॉ कौशलेन्द्र कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर तम्बाकू के सेवन के हानिकारक प्रभाव के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया. तम्बाकू का सेवन न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि समाज भी इससे प्रभावित होता है. दुनिया भर में होने वाली कैंसर की बीमारी का मुख्य कारण तम्बाकू और तम्बाकू उत्पाद का सेवन ही है. जिससे हर वर्ष भारत में भी लाखों लोगों की मौत हो जाती है. एनएसएस के स्वयं सेवकों ने जागरूकता कार्यक्रम और तम्बाकू निषेध पर आधारित स्लोगन के माध्यम से इस ओर छात्र-छात्राओं का ध्यान आकृष्ट कराया. इस अवसर पर एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कृति और डॉ मनोज कुमार ने एनएसएस के स्वयं सेवकों और छात्र-छात्राओं से अपने आस-पास के लोगों से तम्बाकू सेवन न करने के लिए प्रेरित करने की अपील की. इस कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्राओं ने तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ ली. इस कार्यक्रम में कॉलेज के अन्य शिक्षक भी शामिल हुए.