दवा व्यवसायी अपनी मां, कर्मचारी और चालक के साथ गये थे पैसा निकालने बैंक के गेट पर ही छीने ढाई लाख रुपये

पटना: कदमकुआं थाने के दिनकर गोलंबर के पास स्थित एसबीआइ बैंक के गेट पर पल्सर बाइक पर सवार दो लुटेरों ने दवा व्यवसायी लालमोहन के हाथ से ढाई लाख रुपयों से भरा बैग छीन लिया और राजेंद्र नगर की ओर भाग गये. अपराधियों ने इतनी तेजी से घटना को अंजाम दिया कि थोड़ी देर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 6:07 AM
पटना: कदमकुआं थाने के दिनकर गोलंबर के पास स्थित एसबीआइ बैंक के गेट पर पल्सर बाइक पर सवार दो लुटेरों ने दवा व्यवसायी लालमोहन के हाथ से ढाई लाख रुपयों से भरा बैग छीन लिया और राजेंद्र नगर की ओर भाग गये. अपराधियों ने इतनी तेजी से घटना को अंजाम दिया कि थोड़ी देर के लिए सभी अवाक रह गये. हालांकि व्यवसायी के साथ रहे उनके कर्मचारी रंजीत कुमार ने लुटेरों का पीछा किया, लेकिन उनको पकड़ने में विफल रहा.

यह घटना शनिवार को दिनदहाड़े दोपहर 12 बजे हुई. लालमोहन के बयान पर कदमकुआं थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बैंक व दिनकर गोलंबर पर लगे सीसीटीवी कैमरों के वीडियो फुटेज को खंगाला, जिसमें यह जानकारी मिली कि जिस अपराधी ने घटना को अंजाम दिया था, वह काफी देर से बैंक पर नजर रख रहा था. एएसपी टाउन विवेका नंद ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है, जल्द ही पकड़ लिया जायेगा.

लालमोहन दवा के थोक विक्रेता हैं और उनके कार्यालय व गोदाम गोविंद मित्र रोड में हैं. उनका आवास अगमकुआं थाने के ट्रांसपोर्ट नगर मौर्य विहार कॉलोनी में है. वे दोपहर 12 बजे अपनी मां तबुजिया देवी, कर्मचारी रंजीत कुमार व कार के चालक राकेश कुमार के साथ दिनकर गोलंबर स्थित एसबीआइ बैंक से पैसा निकालने गये थे. उनकी मां ने ढाई लाख रुपये निकाल कर हैंड बैग में रखा. लालमोहन बैग को अपने दायें हाथ में पकड़े हुए था और बायें हाथ से मां को सहारा देकर बैंक से बाहर आ रहा था.
पीछे बैठा बाइक सवार ने मारा झपट्टा
बैंक से निकलने के बाद व्यवसायी व उनकी मां आगे-आगे थी, जबकि उनके पीछे कर्मचारी रंजीत व चालक राकेश था. वे लोग जैसे ही बैंक के गेट से बाहर निकल कर सड़क पर आये वैसे ही दो युवक पल्सर बाइक पर सवार होकर पहुंचे और उनके सामने ही गाड़ी को एकदम सटा कर रोका. लालमोहन धक्का लगने की आशंका से अपनी मां को लेकर एक कदम पीछे हट गये और संभलने का प्रयास करने लगे. इसी बीच बाइक पर पीछे बैठे हुए युवक ने झपट्टा मार कर लालमोहन के हाथ से बैग छीन लिया और फरार हो गया.
थानाध्यक्ष से पूछा स्पष्टीकरण
बैंक गेट पर हुए लूट मामले में एसएसपी जितेंद्र राणा ने कदमकुआं थानाध्यक्ष बीके मेधावी से स्पष्टीकरण पूछा है. एसएसपी ने बताया कि कल ही सभी थानाध्यक्षों को इस बात का निर्देश दिया गया था कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में पड़नेवाले बैंकों व आर्थिक प्रतिष्ठानों पर विशेष निगाह रखें, लेकिन फिर भी घटना हुई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में कदमकुआं थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण पूछा गया है.
शहर के कोढ़ा गैंग फिर हुआ सक्रिय
शहर में फिर से कटिहार का कोढ़ा गैंग सक्रिय हो गया है. कदमकुआं थाने के दिनकर गोलंबर पर जिस तरह से दवा व्यवसायी लालमोहन के साथ घटना हुई है, वह इस बात को इंगित करता है कि शहर में फिर से कोढ़ा गैंग ने घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया है. यह गैंग ही इस तरह से घटना को अंजाम देता है. पुलिस ने इस गैंग के कई सदस्यों को पिछले साल पकड़ा था, लेकिन वे फिर से जमानत पर बाहर हैं.

Next Article

Exit mobile version