रोहतास जिले के जदयू नेता अरविन्द सिंह भाजपा में शामिल

पटना. रोहतास जिले के जदयू नेता अरविंद सिंह, जिला परिषद् सदस्य कामेंद्र सिंह, जगदीश सिंह उर्फ साधु जी सहित दर्जनों नेताओं ने रविवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने उन्हें सदस्यता की रशीद दी और माल्यार्पण कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 7:05 PM

पटना. रोहतास जिले के जदयू नेता अरविंद सिंह, जिला परिषद् सदस्य कामेंद्र सिंह, जगदीश सिंह उर्फ साधु जी सहित दर्जनों नेताओं ने रविवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने उन्हें सदस्यता की रशीद दी और माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया. भाजपा में शामिल होने वालों में अन्य लोगों के अलावा सर्वश्री राजेश्वर सिंह, बद्री नारायण सिंह, भोलाशरण सिंह, औरंगाबाद जिले के राम सुरेश दूबे, रोहतास जिले के संजय कुमार सिंह, रंजन गुप्ता, रितेश गिरि, प्रभुनाथ गिरि, विजय गोड, भरतपाल, भोलानाथ पांडेय आदि प्रमुख हैं. अरविंद सिंह जदयू प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रहे हैं. इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि अरविंद सिंह एवं इनके साथ शामिल हुए लोगों से पार्टी को मजबूती मिलेगी. खासकर रोहतास जिले में संगठन को ताकत मिली है. मिलन समारोह का संचालन भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा योगेंद्र पासवान ने किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह, राजीव रंजन, रोहतास जिला भाजपा अध्यक्ष राधा मोहन पांडेय उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version