सीयूएसबी मंे ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा संपन्न
दो दिनों तक हुआ आयोजन27 कोर्सों के लिए स्टूडेंट्स ने दी परीक्षालाइफ रिपोर्टर @ पटनादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) आगामी सत्र में विभिन्न विषयों में नामांकन के लिए शनिवार व रविवार को देश के 15 परीक्षा केंद्रों में सफलतापूर्वक ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. विवि के पीआरओ ने बताया कि 30 और 31 […]
दो दिनों तक हुआ आयोजन27 कोर्सों के लिए स्टूडेंट्स ने दी परीक्षालाइफ रिपोर्टर @ पटनादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) आगामी सत्र में विभिन्न विषयों में नामांकन के लिए शनिवार व रविवार को देश के 15 परीक्षा केंद्रों में सफलतापूर्वक ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. विवि के पीआरओ ने बताया कि 30 और 31 मई को प्रवेश परीक्षा का आयोजन विषयानुसार तीन पालियों में सुबह 8:30 से 10:30 तक, 12:30 से 2:30 तक और 4:30 से 6:30 तक किया गया. उन्होंने बताया कि हिंदी को छोड़ कर बाकि सभी कोर्स के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में 100 बहुविकल्पी वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गये थे और परीक्षा का माध्यम इंगलिश था. 35 अंक के प्रथम खंड के प्रश्नपत्र में जीके, रीजनिंग, मैथमेटिकल एप्टिट्यूड और लैंग्वेज स्किल के प्रश्न थे. वहीं दूसरे खंड में विषय से जुड़े 65 अंक के प्रश्न पूछे गये थे. सीयूएसबेट का रिजल्ट चार जून को विवि के वेबसाइट ६६६.ू४ु.ंू.्रल्ल पर जारी किया जायेगा और 15 से 20 जून के बीच ऑफलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा. जिसके आधार पर छात्रों का फाइनल सेलेक्शन होगा और नामांकन के लिए आमंत्रित किया जायेगा. सफल छात्रों को विवि के पटना कैंपस में 15 से 20 जून के बीच अपने विषय (कोर्स) में विवि की वेबसाइट में घोषित समयानुसार नामांकन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.