पति की हत्या के आरोप में 10 पर प्राथमिकी दर्ज
परसा (सारण). खाने में जहरीला पदार्थ देकर पति की हत्या करने व मायके जाने के क्रम में पिटाई करने के आरोप लगाते हुए 25 वर्षिया महिला ने अपने ससुर, देवर समेत 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. मामला बेल्दी थाना क्षेत्र के पैरा गांव स्व. संतोष राय की पत्नी सीमा देवी ने पीएचसी परसा […]
परसा (सारण). खाने में जहरीला पदार्थ देकर पति की हत्या करने व मायके जाने के क्रम में पिटाई करने के आरोप लगाते हुए 25 वर्षिया महिला ने अपने ससुर, देवर समेत 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. मामला बेल्दी थाना क्षेत्र के पैरा गांव स्व. संतोष राय की पत्नी सीमा देवी ने पीएचसी परसा में थाने के समक्ष दिये गये बयान में बताया है कि गत आठ मई को पति संतोष राय की हत्या ससुर गौतम राय, देवर मुकेश राय द्वारा खाने में विष डाल कर खिला दिया गया, जिससे पति की मृत्यु हो गयी और क्रियाकर्म के अपने दुधमुंहे बच्चे व मां सुनीता देवी के साथ मायके परसा थाना क्षेत्र के प्रसादी गांव के लिए जा रही थी, इसी क्रम में ससुर समेत 10 लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मुझे तथा मेरी मां की पिटाई कर दी. उधर, पीएचसी में दोनों जख्मी महिलाओं को परसा में उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया.