दनियावां की खबर सं / पेज 7
कलशयात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ (फोटो)दनियावां . दनियावां प्रखंड के काजी बिगहा गांव स्थित देवी स्थान के समीप रविवार को 24 घंटे का अखंड कीर्तन व यज्ञ का आयोजन किया गया. अखंड कीर्तन व यज्ञ शुरू होने के पूर्व रविवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में महिला- पुरुष श्रद्धालुओं ने फतुहा त्रिवेणी घाट से कलश […]
कलशयात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ (फोटो)दनियावां . दनियावां प्रखंड के काजी बिगहा गांव स्थित देवी स्थान के समीप रविवार को 24 घंटे का अखंड कीर्तन व यज्ञ का आयोजन किया गया. अखंड कीर्तन व यज्ञ शुरू होने के पूर्व रविवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में महिला- पुरुष श्रद्धालुओं ने फतुहा त्रिवेणी घाट से कलश में जल भर कर 12 किमी की पैदल चल कर काजी बिगहा गांव पहुंचे. डीलर एसोसिएशन संघ को मजबूत बनाने पर बलदनियावां. फतुहा पुलिस अनुमंडल के दनियावां, फतुहा व खुसरूपुर प्रखंड के डीलरों की बैठक खुसरूपुर प्रखंड के सामुदायिक भवन में रविवार को हुई. बैठक में डीलर एसोसिएशन संघ को मजबूत बनाने पर बल दिया गया. बैठक में डीलरों ने जनप्रतिनिधिओं द्वारा मनमानी करने का मामला उठाया. बैठक की अध्यक्षता रामनरेश पासवान (मोकामा) ने की . उन्होंने कहा कि सहायक माल गोदाम प्रबंधक द्वारा डीलरों को पिछले छह महीनों से माल ढुलाई का भाड़ा नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि 26 जून को जिला प्रबंधक, पटना के कार्यालय के समीप एक दिवसीय धरना देकर डीलर अपने समस्याओं को रखेंगे. मौके पर लाल बाबू पासवान, रामनरेश, दिनेश सिंह, राजेश प्रसाद, रवि कुमार, अनिल गुप्ता, बाबू चंद, अवध बिहारी, सुरेश चौधरी, जोगिंदर प्रसाद, रवींद्र कुमार, संजय पासवान आदि मौजूद थे.