समय पर करें शादी, नहीं तो गर्भधारण में होगी परेशानी : डॉ सोनिया

फोटो इंडियन फर्टिलिटी सोसायटी के बिहार चैप्टर का शुभारंभ संवाददाता, पटना महिलाएं 20 से 25 साल की उम्र तक शादी कर लें. वरना महिलाओं को गर्भधारण में परेशानी होने लगती है. देखा गया है कि 35 वर्ष की उम्र के बाद महिलाएं के अंडे खराब होने लगते हैं. फिर बाद में परेशानी अधिक बढ़ जाती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 10:05 PM

फोटो इंडियन फर्टिलिटी सोसायटी के बिहार चैप्टर का शुभारंभ संवाददाता, पटना महिलाएं 20 से 25 साल की उम्र तक शादी कर लें. वरना महिलाओं को गर्भधारण में परेशानी होने लगती है. देखा गया है कि 35 वर्ष की उम्र के बाद महिलाएं के अंडे खराब होने लगते हैं. फिर बाद में परेशानी अधिक बढ़ जाती है. इसलिए समय रहते इस पर ध्यान दें. ये बातें इंडियन फर्टिलिटी सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ सोनिया मल्लिक ने कहीं. श्रीमती मल्लिक रविवार को होटल पाटलिपुत्र अशोक में इंडियन फर्टिलिटी सोसाइटी के बिहार चैप्टर के शुभारंभ के मौके पर बोल रही थीं. डॉ मल्लिक ने कहा कि कंप्यूटर और मोबाइल ने पुरुषों व महिलाओं के प्रजनन क्षमता पर प्रभाव डाला है. यही नहीं, एक्सरसाइज नहीं करना, मोटापा बढ़ना, जंक फूड का अधिक सेवन करना प्रजनन क्षमता पर अधिक प्रभाव डाल रहा है. गर्भधारण को टाल रही महिलाएं आइएफएस की ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ सुषमा सिन्हा ने कहा कि आज कई महिलाएं अपना कैरियर बनाने व अपनी फिगर मेंटेन रखने के चलते प्रेग्नेंसी को टालती रहती है, जब वे प्रेग्नेंट होना चाहती हैं, तो कई तरह की परेशानियां उनके प्रेग्नेंट होने में बाधक बन जाती हैं. डॉ कविता वर्णवाल ने कहा कि बच्चा चाहने के एक साल के बाद तक अगर बच्चा पैदा नहीं हो रहा है, तो ऐसे समय में डॉक्टर से संपर्क करें. इसमें देरी न करें. मौके पर डॉ सुधा प्रसाद, डॉ हिमांशु राय, डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ शिप्रा रॉय, डॉ प्राची सिंह आदि मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version