पाटलिपुत्र में हजारों की चोरी,असंपा
संवाददाता,पटना पाटलिपुत्र में चोरों ने घर में किसी के न रहने का फायदा उठाते हुए 50 हजार के गहने व 10 हजार नकद चोरी कर लिया. यह घर कुमार गौरव का है. उसमें वे किरायेदार के रूप में रहते है. वे अपने मुजफ्फरपुर स्थित गांव पर गये थे जबकि उनकी पत्नी बिहटा स्थित मायके गयी […]
संवाददाता,पटना पाटलिपुत्र में चोरों ने घर में किसी के न रहने का फायदा उठाते हुए 50 हजार के गहने व 10 हजार नकद चोरी कर लिया. यह घर कुमार गौरव का है. उसमें वे किरायेदार के रूप में रहते है. वे अपने मुजफ्फरपुर स्थित गांव पर गये थे जबकि उनकी पत्नी बिहटा स्थित मायके गयी हुई थी. मकान मालिक भी घर में नहीं थे. इसी बीच ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में कुमार गौरव ने पाटलिपुत्र थाने में शिकायत की है.