20 को बीए व 19 को बीएससी में एडमिशन के लिए होगा टेस्ट
मगध महिला कॉलेज ने नये सत्र में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट कि तिथि घोषित कर दी है. बीए के लिए 20, बीएससी के लिए 19, बीकॉम के लिए 18, बीसीए के लिए 16, बीबीए के लिए 17 जून को एंट्रेंस टेस्ट होगा. वहीं एमए इन म्यूजिक में एडमिशन के लिए तीन जुलाई को टेस्ट […]
मगध महिला कॉलेज ने नये सत्र में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट कि तिथि घोषित कर दी है. बीए के लिए 20, बीएससी के लिए 19, बीकॉम के लिए 18, बीसीए के लिए 16, बीबीए के लिए 17 जून को एंट्रेंस टेस्ट होगा. वहीं एमए इन म्यूजिक में एडमिशन के लिए तीन जुलाई को टेस्ट होगा. वहीं बीएसडब्ल्यू एंड पीजीडीडब्ल्यूसीडब्ल्यू के में एडमिशन के लिए तीन जुलाई को टेस्ट होगा. वहीं पीजीडीसीए के लिए नौ जुलाई को टेस्ट होगा. बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए का टेस्ट 11 से एक व दो से चार बजे तक चलेगा. बीए व बीएससी एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट 23 को, बीकॉर्म का 24 व बीसीए व बीबीए का रिजल्ट 18 जून को जारी होगा.