आठ माह की बच्ची के साथ महिला ने आग लगा की आत्महत्या
रामगढ़वा (रक्सौल). पलनवा थाना क्षेत्र के पलनवा निवासी विश्वनाथ महतो की पुत्री बबिता देवी ने बीती रात 10:30 बजे अपनी आठ माह की बेटी रौशनी को कमर पर बांध कर आग लगा ली. मां व बेटी दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बबीता पिछले छह माह से मायके में रह रही थी. घटना […]
रामगढ़वा (रक्सौल). पलनवा थाना क्षेत्र के पलनवा निवासी विश्वनाथ महतो की पुत्री बबिता देवी ने बीती रात 10:30 बजे अपनी आठ माह की बेटी रौशनी को कमर पर बांध कर आग लगा ली. मां व बेटी दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बबीता पिछले छह माह से मायके में रह रही थी. घटना के समय उसके पिता विश्वनाथ महतो घर पर नहीं थे. वे बाहर काम करते हैं. मां नागमणि देवी ने बताया कि बबिता ने अचानक 10:30 बजे के आस पास आग लगा ली.