17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंबाकू से नाता तोड़ें, जिंदगी से रिश्ता जोड़ें

पटना: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू उत्पादों के खतरों को बताते हुए कई संगठनों ने जागरूकता कार्यक्रम किये. इसके तहत आइएमए व भासा ने सुबह में कारगिल चौक से डाकबंगला चौराहे तक दौड़ निकाली, वहीं महावीर कैंसर संस्थान ने पाटलिपुत्र होटल से मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स तक पैदल मार्च किया. इसके साथ ही स्वयंसेवी संगठनों ने […]

पटना: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू उत्पादों के खतरों को बताते हुए कई संगठनों ने जागरूकता कार्यक्रम किये. इसके तहत आइएमए व भासा ने सुबह में कारगिल चौक से डाकबंगला चौराहे तक दौड़ निकाली, वहीं महावीर कैंसर संस्थान ने पाटलिपुत्र होटल से मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स तक पैदल मार्च किया. इसके साथ ही स्वयंसेवी संगठनों ने गोष्ठी-सेमिनार का आयोजन भी किया. तमाम कार्यक्रमों में विशेषज्ञों व डॉक्टरों ने तंबाकू के खतरे गिनाते हुए लोगों से इसको छोड़ने की अपील की.
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित एक संगोष्ठी में डॉ दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि अभिभावकों के धूम्रपान करने, तंबाकू के उत्पाद आसानी से उपलब्ध होने और घरों में इसकी स्वीकृति होने जैसे कारकों से बच्चे तंबाकू लेने के लिए प्रोत्साहित होते हैं. इस पर कड़ाई से रोक लगनी चाहिए. हार्ट हॉस्पिटल के एमडी डॉ संजय कुमार ने कहा कि दुनिया भर में धूम्रपान करने से सीओपीडी होने का जोखिम बढ़ जाता है. सिगरेट से सांस और फेफड़ों की असामान्य कार्यक्षमता जैसे लक्षणों का प्रसार बढ़ता है. इससे एफइवी-1 में वार्षिक स्तर पर तेजी से गिरावट होती है और नॉन स्मोकर के मुकाबले सीओपीडी मृत्यु दर ज्यादा है.
आइएमए-भासा ने लगाया गांधी मैदान का चक्कर
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की छात्र विंग व बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) की ओर से इस मौके पर दौड़ लगायी गयी. यह दौड़ आइएमए हॉल से आरंभ होकर गांधी मैदान का चक्कर लगाते हुए वापस हॉल तक पहुंची. इस दौड़ का उद्घाटन पद्मश्री डॉ एसएन आर्या व डॉ नरेंद्र प्रसाद ने किया. दौड़ में आइएमए अध्यक्ष सहजानंद प्रसाद सिंह, सचिव डॉ संजीव रंजन सिंह, भासा के डॉ रंजीत कुमार, राजीव रंजन सहित आइएमए स्टूडेंट विंग के किशोर कुणाल, अंशु माली, निरंजन, सुशांत ने भाग लिया. मौके पर डॉ आर्या व डॉ नरेंद्र ने आम लोगों से मिल कर उनको तंबाकू के खतरों के प्रति आगाह किया व इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी.
पैदल मार्च में शामिल हुए कंबोडिया के राजदूत
महावीर कैंसर संस्थान ने तंबाकू के खिलाफ जागरूकता को लेकर पैदल मार्च निकाला गया. इसमें डीजीपी पीके ठाकुर, भारत में कंबोडिया के राजदूत हैन हू व बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद् के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल सहित बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए. मार्च होटल पाटलिपुत्र अशोक से निकल कर आयकर गोलंबर, होते हुए स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के पास जाकर समाप्त हुई. मार्च के दौरान तंबाकू के विरोध में नारे लगाये गये. कंबोडिया के राजदूत ने ऐसे कार्यक्रमों के लिए महावीर कैंसर संस्थान की सराहना की. कार्यक्रम संयोजक विनीता त्रिवेदी ने इस मौके पर तंबाकू सेवन न करने व न करने देने की शपथ दिलायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें