बिहार में तेजी से घट रहा तंबाकू का उत्पादन

पटना. बिहार में तंबाकू का उत्पादन घट रहा है. बिहार सरकार ने हाल ही में तंबाकू से बने सभी उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी है. स्वास्थ्य के लिए जानलेवा बन चूके तंबाकू पर रोक के लिए सामाजिक संगठनों द्वारा हमेशा से रोक की मांग की जाती रही है. यह बिहार के लिए सुखद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 6:34 AM
पटना. बिहार में तंबाकू का उत्पादन घट रहा है. बिहार सरकार ने हाल ही में तंबाकू से बने सभी उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी है. स्वास्थ्य के लिए जानलेवा बन चूके तंबाकू पर रोक के लिए सामाजिक संगठनों द्वारा हमेशा से रोक की मांग की जाती रही है. यह बिहार के लिए सुखद ही कहा जायेगा कि बिहार में तंबाकू उत्पादन में कमी आयी है.

पिछले दो साल से बिहार में तंबाकू की उपज तीन लाख मीटरिक टन से आगे बढ़ नहीं रही है. बिहार राज्य तंबाकू को-ऑपरेटिव फेडरेशन के एमडी राम प्रताप सिंह ने बताया कि तंबाकू का सर्वाधिक खपत मुजफ्फरपुर में है.

उपज में कमी के बारे में उन्होंने बताया कि सुरक्षित रखरखाव के इंतजाम नहीं होने और सरकारी मदद नहीं मिलने से ऐसा हुआ है. उन्होंने कहा कि बिहार में तंबाकू की जो भी बिक्री है, वह निजी व्यापारियों के हाथों हो रही है. उपज में दो साल से कमी ही आ रही है. इधर कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ विनीता ने कहा कि उपज कम होने से मामला खत्म नहीं होनेवाला है. इसके उपयोग को कम करना होगा. जब दो रुपये का गुटखा मिलेगा, तो कोई भी आसानी से इसे खा लेगा. इस पर और अधिक कर का प्रावधान कर महंगा करना होगा.

Next Article

Exit mobile version