इस पर अंतिम रूप से सहमति आयोग की बैठक में ली जायेगी. आयोग के सूत्रों की मानें, तो आयोग 60वीं सम्मिलित प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन ले सकता है और उसकी यह परीक्षा भी ऑनलाइन ले सकता है. प्रारंभिक परीक्षा में चयनित होनेवाले अभ्यर्थियों का मेंस और इंटरव्यू ऑनलाइन नहीं होगा. लेकिन, आवेदन ऑनलाइन ही लिये जा सकेंगे. इसके लिए बीपीएससी अपने सेटअप को सुदृढ़ कर रहा है.
शुरुआत में बीपीएससी ऑनलाइन आवेदन व ऑनलाइन परीक्षा के लिए किसी एजेंसी को यह काम दे सकता है, लेकिन भविष्य में बीपीएससी खुद ऑनलाइन आवेदन व ऑनलाइन परीक्षा लेगा. फिलहाल कुछ बैंकों में ही ऑनलाइन आवेदन लेकर ऑनलाइन परीक्षा ली जाती है. यह सुविधा सभी बैंकों की परीक्षा में लागू नहीं हैं, लेकिन अधिकतर बैंकों के आवेदन ऑनलाइन लिये जाते हैं. राज्य में बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने भी ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू किया है. स्नातक स्तरीय पदों और इंटर स्तरीय पदों के लिए 2014 में पहली बार ऑनलाइन आवेदन लिया. बिहार एसएससी ने इसके लिए एक एजेंसी की भी मदद ली. फिलहाल स्नातक स्तर के पदों की प्रारंभिक परीक्षा हो चुकी है.