पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू-राजद के गंठबंधन को लेकर अब भी जिच कायम है. जदयू जहां अपनी सीटिंग सीटों पर दावा ठोके हुए है. वहीं, राजद लोकसभा चुनाव में आये वोटों के आधार पर सीटों का बंटवारे करने पर अड़ा है. गतिरोध को दूर करने के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने मोरचा संभाला लिया. रविवार की देर शाम लालू प्रसाद से उनके आवास पर बंद कमरे में करीब एक घंटे तक बातचीत की. विधानसभा चुनाव में सीटों के तालमेल और किस चेहरे के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाये, इस पर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई.
सहमति बनाने की कोशिश में जुटे शरद यादव
बातचीत के जरिये शरद यादव ने जदयू-राजद के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति कायम करने की कोशिश की, लेकिन इस पर अंतिम सहमति नहीं बन सकी है.लालू प्रसाद के आवास के निकलने के बाद शरद यादव सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर गये और लालू प्रसाद से हुई बातचीत की पूरी जानकारी उन्हें दी. मुख्यमंत्री आवास से निकलने के बाद शरद यादव ने विधानसभा सीटों को लेकर जदयू-राजद में तालमेल के सवाल पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद से सकारात्मक बातचीत हुई है. लेकिन, दोनों दलों के बीच क्या बातचीत हुई है, उसे मीडिया के सामने उजागर नहीं करूंगा. मजर्र पर मैं कुछ नहीं बोलता हूं. इसके लिए फैसला पब्लिक डिबेट से नहीं, देश भर में बातचीत कर हल निकाला जा रहा है. विलय या गंठबंधन के एलान की तारीख के सवाल पर शरद यादव ने कहा कि ऐसा कुछ तय नहीं है. इसके लिए कोई तारीख तय नहीं की गयी है. वहीं, विधान परिषद चुनाव में सीटों के पर तालमेल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में मैं शामिल नहीं हूं. मैं विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटा हूं.
सूत्रों के मुताबिक, लालू प्रसाद से मुलाकात के पहले राजकीय अतिथिशाला में ठहरे शरद यादव से मिलने राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी आये. उनके बाद वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने भी शरद यादव से मुलाकात की. जानकारी के अनुसार सिद्दीकी, विजेंद्र प्रसाद यादव के साथ शरद यादव ने बंद कमरे में करीब एक घंटे तक बातचीत की. फिर देर शाम ललन सिंह के साथ राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के आवास पर गये. बाद में बंद कमरे में लालू प्रसाद और शरद यादव ने एक घंटे तक सीटों के तालमेल को लेकर बातचीत की.
जो कुछ होना है, जल्द हो : श्रवण कुमार
जदयू-राजद के बीच विलय या फिर गंठबंधन की अब तक सहमति नहीं बन पाने के बाद जदयू के मंत्रियों के बयान सामने आने लगे हैं. संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जो कुछ भी होना है, वह जल्द हो जाये. विलय या फिर गंठबंधन में देरी होने से कार्यकर्ताओं में असंतोष फैल रहा है. विलंब हो रहा है. जो बातचीत हो रही है, उसका नतीजा जल्द-से-जल्द आना चाहिए. वहीं, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि विलय या गंठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है. इसमें पार्टी के आला नेता लगे हुए हैं. जल्द ही इसके परिणाम आयेंगे.
दिन भर मुलाकात का दौर
लालू प्रसाद से मुलाकात के पहले राजकीय अतिथिशाला में ठहरे शरद यादव से मिलने राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी आये. उनके बाद वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने भी शरद से मुलाकात की. जानकारी के अनुसार सिद्दीकी, विजेंद्र के साथ शरद ने बंद कमरे में करीब एक घंटे तक बातचीत की. फिर देर शाम ललन सिंह के साथ राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के आवास पर गये.