संवाददाता, पटना श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत अवर प्रादेशिक नियोजनालय की ओर से बेरोजगार युवाओं को नियोजन सहायता उपलब्ध कराने के लिए टूल किट व स्टडी किट नि:शुल्क वितरण किया गया. बेली रोड स्थित नियोजन भवन में नियोजन सेवा का विस्तार कार्यक्रम के तहत नियोजनालय में निबंधित मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित छह अभ्यर्थियों को स्वरोजगार के लिए संबंधित ट्रेड की टूल किट निःशुल्क उपलब्ध करायी गयी. साथ ही नियोजन सह मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले नियोजनालय में निबंधित कुल 46 अभ्यर्थियों को संबंधित परीक्षा की पुस्तकें स्टडी किट के रूप में निःशुल्क उपलब्ध करायी गयीं. कार्यक्रम में श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने टूल किट व स्टडी किट का वितरण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि टूल किट व स्टडी किट को आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी सही ढंग से करने के लिए प्रदान किया गया. इससे पुस्तकों के अभाव को दूर कर उन्हें प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी. इस प्रकार तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी टूल किट प्राप्त कर उसका उपयोग स्वरोजगार के लिए करते हुए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है