12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

46 और मिले पॉजिटिव, सात दिनों में 449 बढ़े मरीज

राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को 15 जिलों में 46 नये मरीज मिले. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 999 हो गयी है. पिछले सात दिनों में 449 मरीज बढ़े हैं, जिनमें अधिक बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं.

पटना : राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को 15 जिलों में 46 नये मरीज मिले. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 999 हो गयी है. पिछले सात दिनों में 449 मरीज बढ़े हैं, जिनमें अधिक बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि नये मरीजों में सबसे अधिक पूर्णिया और खगड़िया के आठ-आठ मरीज हैं. पूर्णिया के ये सभी छह मरीज पुरुष हैं, जिनकी उम्र 18 से 35 साल तक है. वहीं, लखीसराय के छह नये मरीजों में तीन साल की एक बच्ची को छोड़कर सभी पुरुष हैं, जिनमें एक 66 साल का बुजुर्ग भी है.

जहानाबाद में पांच पॉजिटिव पाये गये हैं, जिनमें एक 19 साल की युवती व एक छह साल का लड़का शामिल है. खगड़िया में चार नये मरीज मिले हैं, जो सभी पुरुष हैं. इसके अलावा नालंदा, मुजफ्फरपुर और बांका में तीन-तीन पॉजिटिव मिले हैं. ये सभी भी पुरुष हैं. शेखपुरा, वैशाली, सुपौल व रोहतास में दो-दो और नवादा, भागलपुर, किशनगंज व भोजपुर के संदेश में एक-एक नये पुरुष मरीज मिले हैं.पांच और कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटेपटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से कोरोना के पांच और मरीज ठीक होकर गुरुवार को घर लौट गये. इनकी दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने डिस्चार्ज कर दिया.

कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि जिन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है, इनमें पटना के खेमनीचक निवासी विकास कुमार (21 वर्ष), औरंगाबाद के रणविजय श्रीवास्तव, बेगूसराय के सचिन कुमार (18 वर्ष), मुंगेर के जमालपुर सदर बाजार की मेहरूनिशां (61 वर्ष) और सासाराम के दरदरी की शाहजहां बेगम (58 वर्ष) शामिल हैं. इसके साथ ही अस्पताल से ठीक होकर जाने वाले मरीजों की संख्या अब 131 हो गयी है.

कहां कितने मिले नये केस

  • पूर्णिया-08

  • लखीसराय-08

  • जहानाबाद-05

  • खगड़िया-04

  • नालंदा-03

  • मुजफ्फरपुर-03

  • बांका-03

  • शेखपुरा-02

  • वैशाली-02

  • सुपौल-02

  • रोहतास-02

  • नवादा-01

  • भागलपुर-01

  • भोजपुर-01

  • किशनगंज-01

पिछले सात दिनों में बढ़ोतरी

तिथि-नये केस-ठीक हुए

  • 14 मई-46-11

  • 13 मई-74-10

  • 12 मई-130-08

  • 11 मई-53-24

  • 10 मई-85-28

  • 09 मई-32-58

  • 08 मई-29-26

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें