Bihar News: बिहार में आएगी नौकरियों की बहार, स्वास्थ्य विभाग में जल्द होंगी 46 हजार नई भर्तियां

बिहार के स्वास्थ्य विभाग में बहुत जल्द होगी 46 हजार नई बहाली होगी. इसके साथ ही एक हजार अतिरिक्त नए टीकाकरण केंद्र भी शीघ्र खुलेंगे. ये बातें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कही

By Anand Shekhar | September 15, 2024 10:42 PM
an image

Bihar News: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग में बहुत जल्द 46 हजार नई नियुक्तियां होंगी. इसमें 12 हजार नर्स की बहाली शामिल है. इसका मकसद टीकाकरण का 95 प्रतिशत आच्छादन सुनिश्चित करना है. इसके लिए राज्य के विभिन्न प्रखंडों में जल्द ही एक हजार अतिरिक्त टीकाकरण कॉर्नर खोलने की योजना है.

मंत्री मंगल पांडेय ने यह बातें रविवार को प्रत्येक प्रखंडों के चिन्हित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर बने एक हजार नए टीकाकरण कॉर्नर का उद्घाटन करने के बाद कहीं. इसका आयोजन पटना स्थित फुलवारी शरीफ के कुरकुरी प्रखंड हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से वर्चुअल माध्यम से किया गया.

वेलनेस केन्द्र पर मिलेंगी 12 प्रकार की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं

मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य के 38 जिलों के प्रत्येक प्रखंड के दो-दो चिन्हित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर नए टीकाकरण कॉर्नर निर्मित किए गए हैं. वहां सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को इन सेंटरों पर नियमित टीकाकरण होंगे. नियमित टीकाकरण जानलेवा संक्रामक बीमारियों के नियंत्रण और उन्मूलन करने में सहायता प्रदान करता है. हेल्थ एंड वेलनेस केन्द्र पर टीकाकरण के साथ -साथ 12 प्रकार की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं. राज्य में पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध हैं और हर केंद्र पर प्रशिक्षित चिकित्साकर्मी भी मौजूद हैं.

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत, सिविल सर्जन, पटना डॉ मिथिलेश्वर कुमार, राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रशासी पदाधिकारी राजेश कुमार, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी रामरतन जी, स्वास्थ्य विभाग के आप्त सचिव अमिताभ सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.

इसे वीडियो को भी देखें: बिहार पुलिस ने सीएसपी संचालकों को दिए खास निर्देश

Exit mobile version