सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर बेपटरी हुई मालगाड़ी

सीवान . सीवान व गोरखपुर रेलखंड के नुनखार व देवरिया स्टेशनों के बीच अप लाइन पर एक मालगाडी के कुछ डिब्बे बेपटरी हो गये. इससे सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन पर काफी असर पड़ा. सीवान जंकशन पर वैशाली सुपर फास्ट, भटनी जंकशन पर बिहार संपर्क क्रांति, देवरिया जंकशन पर बाघ एक्सप्रेस, चौरीचौरा स्टेशन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 6:04 PM

सीवान . सीवान व गोरखपुर रेलखंड के नुनखार व देवरिया स्टेशनों के बीच अप लाइन पर एक मालगाडी के कुछ डिब्बे बेपटरी हो गये. इससे सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन पर काफी असर पड़ा. सीवान जंकशन पर वैशाली सुपर फास्ट, भटनी जंकशन पर बिहार संपर्क क्रांति, देवरिया जंकशन पर बाघ एक्सप्रेस, चौरीचौरा स्टेशन पर शहीद एक्सप्रेस, छपरा जंकशन पर अप शहीद, एकता स्टेशन पर अप बाध ट्रेन काफी देर तक खड़ी रहीं. शाम में जब डाउन लाइन को क्लियर किया गया, तो ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका. पहले तो वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन को भाया थावे होकर चलाने की घोषणा हुई. लेकिन कंट्रोल के निर्देश पर वैशाली एक्सप्रेस को सीवान जंकशन पर रोक कर शाम में मेन लाइन से ही चलाया गया. स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मालगाड़ी के एक डिब्बे का एक्सल टूट जाने से कुछ समय के लिए ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.

Next Article

Exit mobile version