कांग्रेस ने संकेतों में जतायी नीतीश कुमार को सीएम प्रोजेक्ट करने की इच्छा, लालू ने कहा जल्द हो वार्ता
पटना/नयी दिल्ली : बिहार की राजनीति पल-पल नया करवट ले रही है. आज बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भेंट करने के बाद बिहार संभावित गठजोड पर जो टिप्पणी की है, उससे बिहार का राजनीतिक पारा और बढ गया है. अशोक चौधरी ने सोनिया से मुलाकात […]
पटना/नयी दिल्ली : बिहार की राजनीति पल-पल नया करवट ले रही है. आज बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भेंट करने के बाद बिहार संभावित गठजोड पर जो टिप्पणी की है, उससे बिहार का राजनीतिक पारा और बढ गया है. अशोक चौधरी ने सोनिया से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में यह संकेत दिया कि मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार के नाम को प्रोजेक्ट करना महगठजोड के हित में होगा. अशोक चौधरी ने नीतीश कुमार को लचीला व विजन वाला शख्स बताया और उनके शासन में हुए बिहार में काम को बढिया बताया.
उधर, राजद के दूसरे सबसे कद्दावर नेता माने जाने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक बार फिर नीतीश सरकार के कार्यप्रदर्शन पर मीडिया से बातचीत में सवाल उठाया है. रघुवंश अपनी बयानबाजी से लगातार जदयू को दबाव में लेने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं. वहीं, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आज यह स्पष्ट किया कि पार्टी के नेता बेवजह बयानबाजी नहीं करें और अगर उन्हें कुछ कहना है, तो वे मुझे सलाह दें, क्योंकि निर्णय लेने के लिए मैं अधिकृत हूं.
लालू प्रसाद ने एक विजुअल न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा है कि नीतीश अस्वस्थ थे और मेरी उनसे मुलाकात की बात नहीं थी. नीतीश कुमार को मैंने फोन किया कि गंठबंधन में विलंब हो रहा है और हमलोग बैठ कर गंठबंधन या विलय पर बात कर लें, तो उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव का नाम वार्ता के लिए सुझाया.
लालू प्रसाद ने कहा कि मैंने उन्हें स्पष्ट किया है हमलोगों में जो वार्ता चल रही थी, उसका जल्द निराकरण किया जाना चाहिए. अपने नेताओं के बयान पर भी उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें ऐसा नहीं करने को कहा है. उन्होंने नीतीश कुमार से वार्ता करने की बात भी कही.
लालू प्रसाद ने कहा कि हम भाजपा को रोकने के लिए नीतीश कुमार सरकार की लगातार मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपने दुश्मन को देखकर अखबार में नहीं बल्कि बैठ कर हम रणनीति तय करें. उन्होंने कहा कि हमें मिलकर भाजपा को रोकना है.
वहीं, जदयू नेता व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपने जनता दरबाद के बाद इस विषय पर कहा कि समय आने पर मैं अपनी बात कहूंगा. अभी कहूंगा तो दूसरा अर्थ निकालेंगे.