बच्चों से करें बच्चों सा व्यवहार
मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस संवाददाता, पटना बदलते परिवेश में लोगों के तनाव पूर्ण जीवन का प्रभाव बच्चों पर पड़ रहा है. माता-पिता अपने बच्चों को आज क्वालिटी समय नहीं दे पा रहे हैं. इससे उनका बचपन छीनता जा रहा है. ये कहना है कुमुदिनी एजुकेशनल सह चैरिटेबल ट्रस्ट कीअध्यक्ष उषा कुमारी का. वे सोमवार […]
मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस संवाददाता, पटना बदलते परिवेश में लोगों के तनाव पूर्ण जीवन का प्रभाव बच्चों पर पड़ रहा है. माता-पिता अपने बच्चों को आज क्वालिटी समय नहीं दे पा रहे हैं. इससे उनका बचपन छीनता जा रहा है. ये कहना है कुमुदिनी एजुकेशनल सह चैरिटेबल ट्रस्ट कीअध्यक्ष उषा कुमारी का. वे सोमवार को अंतरराष्ट्रीय चिल्ड्रेन डे पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थी. ट्रस्ट द्वारा अनिसाबाद स्थित स्लम के बच्चों के बीच अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस मनाया गया, जिसमें लोगों से बच्चों से बच्चों सा व्यवहार करने की अपील की गयी. बच्चों ने काटे केककार्यक्रम में बच्चों के केक काटे और एक दूसरे को खिलाया. साथ बच्चों के बीच नि:शुल्क पठन-पाठन समाग्रियां बांटी गयी. इसके बाद ट्रस्ट द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर के बिहार बोर्ड के 12 वीं आर्ट्स के बेहतर अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि देश भर में अलग- अलग तिथियों पर बाल दिवस मनाया जाता है. ऐसे में एक जून को अंतरराष्ट्रीय दिवस के रुप में मनाया जाता है, जो बच्चों के विकास के लिए एकता को प्रदर्शित करता है. बच्चे चाहे जहां रहे, वे एक हैं. उन्हें सभी अधिकार मिले. इसके लिए परिवार समाज को एक होकर काम करना होगा. मौके पर ट्रस्ट की प्रीति रानी, रवि, रीता समेत अन्य उपस्थित रहें.