सभी 243 सीटों पर लड़ेगा जनता दल राष्ट्रवादी, विज्ञापन
पटना. जनता दल राष्ट्रवादी आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगा और अपने बूते चुनाव लड़ेगा. इसकी घोषणा संगठन के राष्ट्रीय सचिव मो शमीम आलम ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि बिहार के किसानों, युवाओं, बेरोजगारों के लिए जेडीआर का स्पष्ट और व्यापक दृष्टिकोण […]
पटना. जनता दल राष्ट्रवादी आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगा और अपने बूते चुनाव लड़ेगा. इसकी घोषणा संगठन के राष्ट्रीय सचिव मो शमीम आलम ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि बिहार के किसानों, युवाओं, बेरोजगारों के लिए जेडीआर का स्पष्ट और व्यापक दृष्टिकोण है. पार्टी सूबे में समानता को संवैधानिक आधार बनाने के नाम पर लड़ेगी. पार्टी का स्पष्ट नजरिया है कि सूबे के हरेक व्यक्ति को जीने का समान अधिकार मिले. उन्होंने कहा कि परिणाम आने के बाद पार्टी सरकार बनाने में सशक्त भूमिका में होगी. इस मौके पर रंजन कुमार वर्मा, डॉ शफीकुल रहमान, राजेश कुमार सिंह, अर्चना सिंह, मिराज खान आदि मौजूद रहे.