दादीजी मंदिर में होगा सात से समर कैंप का आयोजन
पटनाबच्चों को रंगमंच से जोड़ने एवं उनके व्यक्तित्व विकास के लिए बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन द्वारा सात से 14 जून तक दादीजी मंदिर में समर कैंप का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी सम्मेलन के अध्यक्ष अमर कुमार अग्रवाल ने दी. उन्होंने कहा कि कैंपस में वरिष्ठ रंगकर्मी सुमन कुमार, अखिलेश्वर प्रसाद सिन्हा, डॉ किशोर सिन्हा, […]
पटनाबच्चों को रंगमंच से जोड़ने एवं उनके व्यक्तित्व विकास के लिए बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन द्वारा सात से 14 जून तक दादीजी मंदिर में समर कैंप का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी सम्मेलन के अध्यक्ष अमर कुमार अग्रवाल ने दी. उन्होंने कहा कि कैंपस में वरिष्ठ रंगकर्मी सुमन कुमार, अखिलेश्वर प्रसाद सिन्हा, डॉ किशोर सिन्हा, सुशील शर्मा सहित अनेक लोग बच्चों को अभिनय की बारीकियों को सिखायेंगे. अग्रवाल महिला सम्मेलन की अध्यक्ष डॉ गीता जैन ने बताया कि कला जागरण के साथ हो रहे इस आयोजन में बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए योग, ध्यान, एरोबिक, नृत्य, मेमोरी एक्सरसाइज सहित कई विषयों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. युवा अध्यक्ष आलोक चौधरी ने बताया की बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह का प्रशिक्षण बहुत ही उपयोगी होता है. महासचिव अरुण रूंगटा ने कहा की समर कैंप के लिए सीमित संख्या में ही बच्चों का चयन किया जायेगा. मौके पर सम्मेलन के उपाध्यक्ष जुगल किशोर चौधरी, अक्षय अग्रवाल सहित सहित अन्य लोग उपस्थित थे.