बैच प्लस के नाम से सुमति प्लैस में नया सेंटर

पटनानिजी ट्यूशन सेंटर ने निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2015 में 100 प्रतिशत रिजल्ट दिया है. यह निजी संस्थान डिजाइन शिक्षा के क्षेत्र में काम करता है. दिल्ली से आर फैशन डिजाइनर कुमार गुंजन द्वारा यह संचालित किया गया है. वे 30 छात्रों के टीम के साथ मिलकर अलग-अलग प्रोजेक्ट पर एक अलग सोच और नये नजरिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 10:05 PM

पटनानिजी ट्यूशन सेंटर ने निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2015 में 100 प्रतिशत रिजल्ट दिया है. यह निजी संस्थान डिजाइन शिक्षा के क्षेत्र में काम करता है. दिल्ली से आर फैशन डिजाइनर कुमार गुंजन द्वारा यह संचालित किया गया है. वे 30 छात्रों के टीम के साथ मिलकर अलग-अलग प्रोजेक्ट पर एक अलग सोच और नये नजरिये के साथ डिजाइनिंग क्षेत्र में बिहार को एक नयी दिशा देने की कोशिश की. उनके इस निजी ट्यूशन सेंटर से निफ्ट प्रवेश परीक्षा में 30 छात्रों में 30 का चयन अच्छे रैंक से हुआ. जिनमें ऑल इंडिया रैंक 100 के अंदर छह छात्र शामिल है. कुमार गंुजन का कहना है कि इस टीम के हर सदस्य को डिजाइन प्रवेश परीक्षा से ऊपर उठ कर अपने विचारों को एक नयी सोच देनी होगी. इसी सोच को आगे बढ़ाने के लिए हर साल सिर्फ 40 छात्रों की नयी टीम को तैयार किया जायेगा और छात्रों के अंदर छिपे हुनर को बाहर लाया जायेगा. इसी के लिए अपने ट्यूशन सेंटर को बैच प्लस के नाम से बोरिंग रोड स्थित सुमति प्लैस में नये कोचिंग संस्थान का शुभारंभ इस साल से किया गया है. व्यवसायिक नजरिये से ऊपर उठ कर डिजाइनिंग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कुमार गुंजन ने 40 छात्रों में पांच सेलेक्टिव छात्रों को मुफ्त शिक्षा देने का निर्णय लिया है. जिसके लिए आवेदन शुरू हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version