ट्रेन से गिर युवक मरा

पटना सिटी. गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिर युवक की मौत हो गयी. फुलवारीशरीफ मुहल्ले में रहनेवाले 30 वर्षीय रणजीत कुमार दीपनगर मुहल्ले में रहनेवाली मां व बहन से मिलने के लिए पटना सिटी आ रहा था, इसी दरम्यान कोचिन एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने के क्रम में वो गिर गया, जिससे उसकी मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 11:05 PM

पटना सिटी. गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिर युवक की मौत हो गयी. फुलवारीशरीफ मुहल्ले में रहनेवाले 30 वर्षीय रणजीत कुमार दीपनगर मुहल्ले में रहनेवाली मां व बहन से मिलने के लिए पटना सिटी आ रहा था, इसी दरम्यान कोचिन एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने के क्रम में वो गिर गया, जिससे उसकी मौत कट कर हो गयी. नाला उड़ाही को ले बैठक पटना सिटी. मानसून से पहले नाला उड़ाही का कार्य संपन्न हो, इसके लिए सोमवार को वार्ड संख्या 54 व 53 में गठित निगरानी कमेटी की बैठक हुई. बैठक में वार्ड 53 की पार्षद गुलफिजा जबीं व 54 की सीता सिन्हा शामिल हुई. बैठक के दरम्यान नाला उड़ाही के कार्य की समीक्षा हुई. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला समेत कमेटी के सदस्य उपस्थित थे. बैठक में पार्षद ने बजंरग पुरी मुहल्ले के कुछ जगहों पर नाला उड़ाही नहीं होने और मलवा की वजह से हो रही परेशानी के संबंध में चर्चा की. जिस पर कार्यपालक पदाधिकारी ने नाला उड़ाही कार्य शीघ्र कराने की बात सदस्यों व पार्षद को बतायी. युवती जख्मी पटना सिटी. बाइपास थाना क्षेत्र के थाना के समीप ही सड़क पार करने के दरम्यान कोचिंग से घर लौट रही युवती सीमा कुमारी वाहन की टक्कर से जख्मी हो गयी. परिजनों ने जख्मी युवती को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया है.

Next Article

Exit mobile version