19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडहॉक कर्मियों ने कॉपी लाने से किया इनकार, अब छह से स्क्रूटनी

– मामला इंटर काउंसिल कासंवाददाता, पटनाकर्मचारी मूल्यांकन केंद्र से उत्तर पुस्तिका नहीं लायेंगे, तो इंटर साइंस की स्क्रूटनी का काम कैसे हो पायेगा. जिन 248 कर्मचारियों को कॉपी लाने की जिम्मेवारी दी गयी थी, उन्होंने मांगें पूरी होने के बाद ही मूल्यांकन केंद्र पर जाने की शर्त रख दी है. इसको लेकर कर्मचारियों ने सोमवार […]

– मामला इंटर काउंसिल कासंवाददाता, पटनाकर्मचारी मूल्यांकन केंद्र से उत्तर पुस्तिका नहीं लायेंगे, तो इंटर साइंस की स्क्रूटनी का काम कैसे हो पायेगा. जिन 248 कर्मचारियों को कॉपी लाने की जिम्मेवारी दी गयी थी, उन्होंने मांगें पूरी होने के बाद ही मूल्यांकन केंद्र पर जाने की शर्त रख दी है. इसको लेकर कर्मचारियों ने सोमवार को सुबह लिखित सूचना समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद को दी. उच्च माध्यमिक एडहॉक कर्मचारियों के संयोजक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अध्यक्ष ने सोमवार चार बजे वार्ता के लिए समय दिया था, लेकिन वार्ता नहीं हुई. जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जायेगी, तब तक कर्मचारी मूल्यांकन केंद्र से उत्तर पुस्तिका लेने नहीं जायेंगे. ज्ञात हो कि साइंस विषय की स्क्रूटनी के लिए लगभग 50 हजार आवेदन आये हैं. इनमें से उन छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं भी शामिल हैं, जो जेइइ मेन और एआइपीएमटी जैसे प्रतियोगी परीक्षा में सफल होकर अपने इंटर के मार्क्स शीट का इंतजार कर रहे हैं. मालूम हो कि पहले स्क्रूटनी का काम पांच जून से शुरू होना था और 15 जून तक पूरी कर ली जानी थी. लेकिन अब यह छह जून से शुरू होगा. उधर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि एडहॉक कर्मचारी पेंशन देने की मांग कर रहे हैं. यह हमारे हाथ में नहीं है. बोर्ड की बैठक में इस बात को हम रखेंगे. बोर्ड की सहमति के बाद ही उन्हें पेंशन दिया जा सकता है. चूंकि ये कर्मचारी रेगुलर नहीं हैं. अब कर्मचारियों ने उत्तर पुस्तिका लाने से इनकार कर दिया. हम अल्टरनेटिव का रास्ता निकालेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें