एवनीएन मामला. डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद ही मिलेगा रिजल्ट
– एवीएन इंगलिश स्कूल को सीबीएसइ ने दिया निर्देश संवाददाता,पटनाजब तक स्कूल सारा डॉक्यूमेंट सीबीएसइ को उपलब्ध नहीं करवायेगा, तब तक स्कूल के किसी भी स्टूडेंट्स को रिजल्ट नहीं दिया जा सकता है. सीबीएसइ ने निर्देश एवीएन इंगलिश स्कूल,राजीव नगर को जारी किया है. बोर्ड की ओर से कहा गया है कि हर स्टूडेंट का […]
– एवीएन इंगलिश स्कूल को सीबीएसइ ने दिया निर्देश संवाददाता,पटनाजब तक स्कूल सारा डॉक्यूमेंट सीबीएसइ को उपलब्ध नहीं करवायेगा, तब तक स्कूल के किसी भी स्टूडेंट्स को रिजल्ट नहीं दिया जा सकता है. सीबीएसइ ने निर्देश एवीएन इंगलिश स्कूल,राजीव नगर को जारी किया है. बोर्ड की ओर से कहा गया है कि हर स्टूडेंट का सारा डिटेल्स बोर्ड के पास उपलब्ध होता है. ऐसे में जब तक स्कूल स्टूडेंट्स का डिटेल्स बोर्ड को नहीं मिलता है तब तक रिजल्ट नहीं मिल सकता है. अब एवीएन इंगलिश स्कूल को 388 स्टूडेंट्स के डिटेल्स सीबीएसइ को उपलब्ध करवानी होगी. तभी रिजल्ट बोर्ड की ओर से दिया जायेगा. 28 मई को सीबीएसइ के 10 वीं बोर्ड के रिजल्ट आने के एक दिन बार एवीएन इंगलिश स्कूल के स्टूडेंट्स ने स्कूल प्रशासन से रिजल्ट देने को कहा था. स्कूल प्रशासन ने इसके लिए सीबीएसइ को दोषी बताते हुए स्टूडेंट्स के अभिभावकों से मंगलवार तक रिजल्ट देने का आश्वासन दिया था. अभिभावक मुमताज अहमद ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने मंगलवार को दो बजे दिन में बुलाया है. अगर स्कूल की ओर से कुछ नहीं किया गया,तो अभिभावक सीबीएसइ बोर्ड ऑफिस जायेंगे.