कोंच में बीडीओ व सीओ को बनाया बंधक
धान के बकाये पैसों के लिए किसानों ने किया प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शनकोंच (गया). भारतीय किसान संघ के बैनर तले आयोजित प्रखंड कार्यालय का घेराव कार्यक्रम के दौरान उत्तेजित किसानों ने सोमवार को स्थानीय बीडीओ व सीओ को जबरदस्ती उनके आवासों से निकाल कर कार्यालय में बंधक बना लिया. इसके बाद किसान कार्यालय के बाहर […]
धान के बकाये पैसों के लिए किसानों ने किया प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शनकोंच (गया). भारतीय किसान संघ के बैनर तले आयोजित प्रखंड कार्यालय का घेराव कार्यक्रम के दौरान उत्तेजित किसानों ने सोमवार को स्थानीय बीडीओ व सीओ को जबरदस्ती उनके आवासों से निकाल कर कार्यालय में बंधक बना लिया. इसके बाद किसान कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गये और सरकार विरोधी नारे लगाये. जानकारी के अनुसार, धान के बकाये पैसों के भुगतान को लेकर भारतीय किसान संघ के बैनर तले सोमवार को सैकड़ों किसान कोंच बाजार से एक रैली निकाल कर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. इससे पहले किसी को कुछ समझ में आता कि किसान प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय में तालाबंदी करने लगे और कर्मचारियों से बहस करने लगे. बीडीओ व सीओ को उनके चैंबरों में नहीं देख किसान दोनों के आवासों पर भी जा धमके. बीडीओ अरुण कुमार सिंह व सीओ मोती लाल पासवान दोनों सीओ आवास के गेट पर ही मौजूद थे. किसानों ने दोनों को अपने-अपने कार्यालयों में चलने को कहा. बीडीओ व सीओ ने स्थिति को भांपते हुए जाने से इनकार कर दिया. इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गयी. धक्का-मुक्की करते हुए किसानों ने बीडीओ व सीओ को प्रखंड कार्यालय में ले जाकर बंद कर दिया और ताला जड़ दिया. किसानों ने बीडीओ, सीओ व अन्य कर्मचारियों को चार घंटे तक बंधक बनाये रखा.