बहादुरगंज के तीन मजदूरों की राजस्थान में मौत
बहादुरगंज (किशनगंज). राजस्थान के किशनगढ़ स्थित मार्बल्स उद्योग में बीते रविवार को बहादुरगंज के दो मजदूरों की विद्युत स्पर्शाघात से घटनास्थल पर ही मौत हो जाने की खबर है. वहीं एक अधेड़ की मृत्यु हार्ट अटैक से हो गयी. मृतक मजदूरों के शव अब तक उनके घर नहीं पहुंच पाये हैं. अलग-अलग गांव स्थित मृतक […]
बहादुरगंज (किशनगंज). राजस्थान के किशनगढ़ स्थित मार्बल्स उद्योग में बीते रविवार को बहादुरगंज के दो मजदूरों की विद्युत स्पर्शाघात से घटनास्थल पर ही मौत हो जाने की खबर है. वहीं एक अधेड़ की मृत्यु हार्ट अटैक से हो गयी. मृतक मजदूरों के शव अब तक उनके घर नहीं पहुंच पाये हैं. अलग-अलग गांव स्थित मृतक के परिजन बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच तीनों मृतकों का शव एंबुलेंस में लाद कर बहादुरगंज के लिए रवाना किया जा चुका है.