समाहरणालय गोलीकांड का फैसला आज

डुमरा कोर्ट (सीतामढ़ी). समाहरणालय गोली कांड का फैसला मंगलवार को आयेगा. इस मामले में 17 वर्षों बाद फैसला आ रहा है. गत 21 मई को तदर्थ सत्र न्यायाधीश प्रथम मो इरशाद अली ने मामले की अंतिम सुनवाई कर फैसले की तिथि दो जून तय की थी. खास बात यह कि है कि हाइकोर्ट के आदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 12:05 AM

डुमरा कोर्ट (सीतामढ़ी). समाहरणालय गोली कांड का फैसला मंगलवार को आयेगा. इस मामले में 17 वर्षों बाद फैसला आ रहा है. गत 21 मई को तदर्थ सत्र न्यायाधीश प्रथम मो इरशाद अली ने मामले की अंतिम सुनवाई कर फैसले की तिथि दो जून तय की थी. खास बात यह कि है कि हाइकोर्ट के आदेश के बाद इतनी जल्दी यह फैसला आ रहा है. हाइकोर्ट ने स्थानीय कोर्ट को मामले में निर्धारित अवधि के अंदर फैसला देने का आदेश दिया था. इस चर्चित मामले में दो पूर्व सांसद समेत 73 आरोपित थे. इनमें से 60 के खिलाफ आरोप गठन किया गया था.

Next Article

Exit mobile version