अब बीसीसीआइ का मार्गदर्शन देंगे सचिन, गांगुल व लक्ष्मण

इसलिए सौंपी जिम्मेवारीत्रक्रिकेटर तीनों से सलाह लेंगेे.त्रबोर्ड चाहता है कि किसी कठिन अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पहले क्रिकेटर खास तौर पर सचिन तेंडुलकर से बात करें.त्रगांगुली से विदेश दौरों के लिए ब्लूप्रिंट तैयार करायी जायेगी.त्रलक्ष्मण बेंच स्ट्रेंथ और देश में नयी प्रतिभाओं को तराशने और सामने लाने का काम करेंगे. एजेंसियां, नयी दिल्लीचैंपियन क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 12:05 AM

इसलिए सौंपी जिम्मेवारीत्रक्रिकेटर तीनों से सलाह लेंगेे.त्रबोर्ड चाहता है कि किसी कठिन अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पहले क्रिकेटर खास तौर पर सचिन तेंडुलकर से बात करें.त्रगांगुली से विदेश दौरों के लिए ब्लूप्रिंट तैयार करायी जायेगी.त्रलक्ष्मण बेंच स्ट्रेंथ और देश में नयी प्रतिभाओं को तराशने और सामने लाने का काम करेंगे. एजेंसियां, नयी दिल्लीचैंपियन क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को सोमवार को बीसीसीआइ की नवगठित क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल किया गया. यह समिति बोर्ड और राष्ट्रीय टीम को भावी चुनौतियों का सामना करने के लिए जरूरी प्रयासों में मार्गदर्शन देगी. बीसीसीआइ के सचिव अनुराग ठाकुर ने एक बयान में कहा, इन महान क्रिकेटरों ने समिति का सदस्य बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. समिति में उनकी भूमिका के बारे में बीसीसीआइ ने कहा कि तीनों घरेलू ढांचे को मजबूत बनाने के अलावा राष्ट्रीय टीम को विदेश दौरों के लिए तैयारी में मार्गदर्शन देंगे. बीसीसीआइ ने कहा, ‘पहला फोकस राष्ट्रीय टीम को मार्गदर्शन देना होगा, क्योंकि हम विदेश में अपना प्रदर्शन बेहतर करना चाहते हैं. इसके अलावा प्रतिभाओं को तैयारी करने और घरेलू ढांचे को बेहतर करने में भी वे मदद करेंगे. बीसीसीआइ अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने कहा कि हमें यकीन है कि यह तिकड़ी भारतीय क्रिकेट को नयी ऊंचाइयों तक ले जायेगी. डालमिया ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि हमारे दिग्गज क्रिकेटर अपना अनुभव और खेल का ज्ञान बांटने के लिए आगे आये हैं.

Next Article

Exit mobile version