विजय शर्मा हो सबसे हैं नए सीआइसी

केवी चौधरी बन सकते हैं सीवीसी नयी दिल्ली. वरिष्ठतम सूचना आयुक्त विजय शर्मा को नया मुख्य सूचना आयुक्त और पूर्व सीबीडीटी प्रमुख केवी चौधरी को नया केंद्रीय सतर्कता आयुक्त नियुक्त किये जाने की संभावना है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 1:05 AM

केवी चौधरी बन सकते हैं सीवीसी नयी दिल्ली. वरिष्ठतम सूचना आयुक्त विजय शर्मा को नया मुख्य सूचना आयुक्त और पूर्व सीबीडीटी प्रमुख केवी चौधरी को नया केंद्रीय सतर्कता आयुक्त नियुक्त किये जाने की संभावना है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच सोमवार को हुई बैठकों में इन नामों पर सहमति बनी है. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने जहां मुख्य सूचना आयुक्त की चयन समिति की बैठक में हिस्सा लिया, वहीं केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के चयन से संबंधित बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हिस्सा लिया. इन बैठकों में कार्मिक राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे. इस विषय पर कोई औपचारिक जानकारी नहीं मिली है. लेकिन सूत्रों ने संकेत दिया है कि 64 वर्षीय शर्मा को नया सीआईसी नियुक्त किया जा सकता है. यह पद पिछले नौ महीने से रिक्त है. दूसरे शीर्ष पद के सबसे प्रबल दावेदार 61 वर्षीय चौधरी माने जा रहे हैं. हालांकि कार्यवाहक सीवीसी राजीव भी इस दौड़ में शामिल हैं.बैठक के बाद खड़गे ने कहा, ”चयन समितियों की बैठक हुई और उनकी सिफारिशों को राष्ट्रपति के कार्यालय भेज दिया गया है. रिक्त पदों के लिए सभी नामों को राष्ट्रपति के पास भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version