नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जदयू के साथ जाने की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मुलाकात जल्द हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि राहुल व नीतीश के बीच सीटों के तालमेल पर विस्तृत बातचीत होगी.
राजद प्रमुख लालू की तुलना में नीतीश राहुल की पहली पसंद रहे हैं और वे सार्वजनिक रूप से नीतीश की प्रशंसा भी कर चुके हैं. एक अंगरेजी अखबार के मुताबिक राहुल की हरी झंडी के बाद लालू प्रसाद के बजाय नीतीश से समझौता करने की घोषणा की गयी है. लालू प्रसाद पहले चाहते थे कि कांग्रेस व राजद दोनों मिल कर जदयू से सीटों को लेकर मोल-तोल करे. लेकिन, कांग्रेस ने नीतीश के साथ जाने की घोषणा कर दी.