गंठबंधन : नीतीश-राहुल की मुलाकात जल्द, सीएम की दावेदारी के सवाल को टाल गये शरद
नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जदयू के साथ जाने की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मुलाकात जल्द हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि राहुल व नीतीश के बीच सीटों के तालमेल पर विस्तृत बातचीत होगी. राजद प्रमुख लालू की तुलना में नीतीश […]
नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जदयू के साथ जाने की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मुलाकात जल्द हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि राहुल व नीतीश के बीच सीटों के तालमेल पर विस्तृत बातचीत होगी.
राजद प्रमुख लालू की तुलना में नीतीश राहुल की पहली पसंद रहे हैं और वे सार्वजनिक रूप से नीतीश की प्रशंसा भी कर चुके हैं. एक अंगरेजी अखबार के मुताबिक राहुल की हरी झंडी के बाद लालू प्रसाद के बजाय नीतीश से समझौता करने की घोषणा की गयी है. लालू प्रसाद पहले चाहते थे कि कांग्रेस व राजद दोनों मिल कर जदयू से सीटों को लेकर मोल-तोल करे. लेकिन, कांग्रेस ने नीतीश के साथ जाने की घोषणा कर दी.
सीएम की दावेदारी के सवाल को टाल गये शरद
सहरसा. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने सोमवार को सहरसा में कहा कि जनता परिवार बिहार विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेगा. आपस में बात हो रही है. मीडिया के माध्यम से बयान देनेवाले हमारी एकता को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश या कोई और, इस सवाल को टालते उन्होंने कहा कि चुनाव में सीएम के मामले को लेकर कुछ कहना परिवार को नुकसान पहुंचाने जैसा है. उन्होंने कहा कि श्री यादव ने कहा कि बिहार सरकार ने पिछले 10 वर्षो में जितने विकास कार्य किये हैं, गांव-गांव तक सड़क, पुल-पुलियों का जाल बिछाया है, उसी को लेकर हम जनता के बीच जायेंगे.