किन्नरों के चोरी गये गहने व नकदी बरामद, एक गिरफ्तार

पटना. मनेर के कच्ची दरगाह पर चादरपोशी के दौरान कार्यक्रम पेश कर रहे लल्लन किन्नर एंड कंपनी का सामान पिछले दिनों चोरी चला गया था. बैग में रखे 19100 रुपये नकद के अलावा करीब 15 लाख के गहने चोरों ने उड़ा लिये थे. इसकी प्राथमिकी मनेर थाने में मामला दर्ज कराया गया था. अनुसंधान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 7:49 AM
पटना. मनेर के कच्ची दरगाह पर चादरपोशी के दौरान कार्यक्रम पेश कर रहे लल्लन किन्नर एंड कंपनी का सामान पिछले दिनों चोरी चला गया था. बैग में रखे 19100 रुपये नकद के अलावा करीब 15 लाख के गहने चोरों ने उड़ा लिये थे. इसकी प्राथमिकी मनेर थाने में मामला दर्ज कराया गया था. अनुसंधान के क्रम में दरगाह पर चल रहे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी का फुटेज देखा गया. इसमें संदिग्ध व्यक्ति की पहचान रंजीत के रूप में हुई. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चोरी गये गहने व नगदी को बरामद कर लिया गया. घटना 30 मई की है.
एसएसपी ने बताया कि सिटी एसपी पश्चिमी राजीव मिश्र के निर्देशन में गठित टीम ने वीडियो फुटेज के आधार पर बिहटा के रंजीत को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर बैग बरामद कर लिया. उसमें चोरी गये गहने व नगदी रखे हुए थे. रंजीत सोने के गहने बेचने के लिए बाहर जाने की तैयारी कर रहा था. इस बीच पकड़ लिया गया.
ऐसे हुआ खुलासा
एसएसपी द्वारा गठित जांच टीम ने घटना के दिन की वीडियो रिकॉर्डिग देखी. इस दौरान लल्लन एंड कंपनी भी मौजूद थी. वीडियो फुटेज में एक युवक को संदिग्ध हालत में देखा गया. उसकी पहचान बिहटा के दिलजानी किन्नर एंड कंपनी के सदस्य पूर्वी सुअरमरवा के रहनेवाले रंजीत के रूप में हुई. लल्लन किन्नर टीम ने बताया कि उसकी दिलजानी कंपनी से अदावत चलती है. इस पर पुलिस ने मनेर बस स्टैंड से रंजीत को गिरफ्तार किया गया. फिर पूछताछ में सारा मामला सामने आ गया.
ये सामान हुए थे चोरी
सोने के चार कंगन, सोने के चार चेन व लॉकेट, सोने की 13 अंगूठी, सोने के चार झुमके, एक सोने का हार, सोने की एक नथिया, टॉप्स एक जोड़ा, एक टीका, दो घड़ी तथा 19 हजार नकद.

Next Article

Exit mobile version