अपनी रेलयात्रा परिजनों से कर सकेंगे साझा

पटना: ट्रेन में वृद्ध, महिला सदस्य या छोटे बच्चे अकेले सफर कर रहे हो, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही एंड्रायड फोन के जरिये ट्रेन में लोकेशन पर नजर रख सकते हैं. रेल यात्रियों को यह सुविधा रेल यात्री डॉट इन ने अपने एंड्रायड एप फीचर ‘ ट्रिप शेयरिंग ’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 7:52 AM
पटना: ट्रेन में वृद्ध, महिला सदस्य या छोटे बच्चे अकेले सफर कर रहे हो, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही एंड्रायड फोन के जरिये ट्रेन में लोकेशन पर नजर रख सकते हैं. रेल यात्रियों को यह सुविधा रेल यात्री डॉट इन ने अपने एंड्रायड एप फीचर ‘ ट्रिप शेयरिंग ’ के जरिये उपलब्ध करायी है.

अपने उपयोगी फीचर के कारण यह एप कम दिनों में लोकप्रिय हो गया है. इसके जरिये रेल यात्री अपने परिजन व मित्रों से न सिर्फ रेल सफर की स्थिति साझा कर सकेंगे बल्कि दो क्लिक में अपनी यात्र का पूरा विवरण भी वाट्सएप पर भेज सकेंगे. घर बैठे लोग भी रियल टाइम में यह जान पायेंगे कि ट्रेन में आपका सफर किस प्रकार आगे बढ़ रहा है.

बैटरी खत्म होने पर भी नहीं छूटेगा साथ
इसकी खासियत यह है कि अगर सफर के दौरान आपके फोन की बैटरी खत्म भी हो जाती है,तो आपके मित्र आपके सफर के बारे में जान सकेंगे. फीचर यात्री के परिवार को मदद देता है कि वे आपकी लोकेशन को चेक कर यह पता कर सकें कि आपका सफर किस प्रकार आगे बढ़ रहा है. यह एप आपकी लोकेशन का इस्तेमाल कर ट्रेन की स्थिति का पता लगाता है और उसकी स्थिति दर्शाता है. रेल यात्री डॉट इन के द्वारा सफर पर निगाह रखते हुए परिजन स्टेशन पर आपकी अगवानी के लिए पहुंच सकते हैं.
गंतव्य पहुंचते ही बंद हो जायेगा लोकेशन शेयरिंग
यह फीचर यात्रियों की सुरक्षा का भी ख्याल रखती है. इसलिए रेलगाड़ी जैसे ही अपने गंतव्य पर पहुंचती है. वैसे ही लोकेशन शेयरिंग अपने आप बंद हो जाती है. यह एप आने वाले स्टेशन का अपेक्षित समय, यात्री के कोच व सीट की स्थिति और संभावित प्लेटफॉर्म नंबर भी बताता है. यदि आप मित्र को लेने स्टेशन पहुंच रहे हैं तो एप बतायेगा कि आप स्टेशन के किस छोर से जाएं. इस एप को गूगल प्ले स्टोर या 8080809551 पर मिस्ड कॉल करके डाउनलोड किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version