पटना सिटी: गायघाट ग्रिड में आयी तकनीकी खराबी व 33 हजार वोल्ट का तार टूटने से गायघाट से लेकर मालसलामी तक बत्ती गुल हो गयी. वहीं, बजाज प्लाजा मार्केट के पास नया ट्रांसफार्मर चढ़ा दिया गया, लेकिन बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है. इससे महाराजघाट, चौधरी गली, घघा गली, गोपीनाथ जी गली, बंदरिया गली, केशवराय घाट आदि मोहल्लों में घोर बिजली संकट कायम है.
इस बीच, अनियमित बिजली आपूर्ति व बिल में गड़बड़ी को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने सबलपुर के पास एनएच-30 को करीब पांच घंटे तक जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों सड़क पर टायर फूंक कर आगजनी भी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. इस दौरान स्कूल से लौट रहे बच्चों को भी जाम का सामना करना पड़ा. कई स्कूली बसें जाम में फंसी थीं.
गलत आ रहा बिल
ग्रामीण दिनेश राय, मोहन प्रसाद, पंडा राय, मो कासिम आदि ने बताया कि गत दो माह से पूरे क्षेत्र में बिजली बिल गलत आ रहा है. पहले जिन घरों में महज पांच सौ रुपये का बिल आ रहा था, अब दो हजार का आ रहा है. आक्रोशित लोग मौके पर बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे. घटनास्थल पर पहले दीदारगंज थाने की पुलिस टीम पहुंच कर लोगों को समझाने में लगी थी, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. बाद में फतुहा व समीवर्ती पुलिस मोबाइल को बुला लिया गया. प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मामले में ठोस पहल किये जाने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग सड़क पर से हटे.