पांच अपराधी हुए गिरफ्तार

पटना: पत्रकार नगर के सहयोगपुरी पार्क के समीप डकैती की योजना को पुलिस ने विफल कर दिया. मौके पर ही पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली. इनके पास से हथियार,कारतूस,एक पैन व दो एटीएम कार्ड, 20 मोबाइल फोन, लैपटॉप व 15 सौ नकद बरामद किये गये हैं. अपराधियों में रजनीश उर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2013 7:01 AM

पटना: पत्रकार नगर के सहयोगपुरी पार्क के समीप डकैती की योजना को पुलिस ने विफल कर दिया. मौके पर ही पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली. इनके पास से हथियार,कारतूस,एक पैन व दो एटीएम कार्ड, 20 मोबाइल फोन, लैपटॉप व 15 सौ नकद बरामद किये गये हैं.

अपराधियों में रजनीश उर्फ सागर,विक्की कुमार उर्फ विवेक, रूपेश कुमार उर्फ सोनू,आयुष्मान कुमार उर्फ चिपलू एवं टिंकू कुमार उर्फ छोटू शामिल हैं. रजनीश, विक्की और रूपेश कुमार शातिर अपराधी हैं और पहले भी अगमकुआं, पत्रकार नगर व सुलतानगंज थाना क्षेत्रों में लूट एवं आर्म्स एक्ट के आरोपित रहे हैं. रजनीश उर्फ सागर सेवानिवृत्त पुलिस अवर निरीक्षक कुशमाकर प्रसाद का पुत्र है.

बदल देता था आइएमइआइ नंबर
रूपेश की कदमकुआं के भिखना पहाड़ी मोड़ पर पिं्रस मोबाइल एंड रिपेयरिंग शॉप की दुकान है. चोरी की मोबाइल को काफी कम कीमत में खरीदता था और उसका आइएमइआइ नंबर बदल कर बाजार में बेच देता था. आइएमइआइ नंबर बदलने के कारण चोरी की मोबाइल को पकड़ना काफी मुश्किल है.

लैपटॉप से खुला राज
पुलिस ने जब लैपटॉप को खंगाला तो आइएमइआइ नंबर बदलने का राज खुल गया. उस लैपटॉप में ऐसा साफ्टवेयर लोड था, जिससे आसानी से किसी भी मोबाइल फोन के आइएमइआइ नंबर में बदलाव किया जा सकता है. रूपेश उर्फ सोनू मोबाइल फोन का एक्सपर्ट भी है. बरामद पैन कार्ड को रूपेश ने फर्जी पते पर बनवाया था. जबकि उसमें नाम सही था.

Next Article

Exit mobile version