लालू-नीतीश की दोस्ती होगी, इसमें कोई संदेह नहीं: मोदी
संवाददाता, पटनापूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भले ही मीडिया को लालू प्रसाद – नीतीश कुमार की दोस्ती होने पर संदेह हो, पर यह पक्का है कि इनकी दोस्ती होगी. लेकिन ये एक दूसरे को पीठ में छूरा भोंकेंगे, यह भी पक्का है. दोनों दोस्ती के लिए गला मिल रहे हैं, लेकिन दोनों […]
संवाददाता, पटनापूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भले ही मीडिया को लालू प्रसाद – नीतीश कुमार की दोस्ती होने पर संदेह हो, पर यह पक्का है कि इनकी दोस्ती होगी. लेकिन ये एक दूसरे को पीठ में छूरा भोंकेंगे, यह भी पक्का है. दोनों दोस्ती के लिए गला मिल रहे हैं, लेकिन दोनों के हाथ में छूरा है. मौका मिलते ही एक दूसरे पर वार करेंगे. मोदी ने कहा कि इन दोनों के लिए दोस्ती के अलावा कोई विकल्प भी नहीं है. मोदी एक, पोलो रोड स्थित अपने आवास पर उन्होंने कहा कि इन दोनों की दोस्ती को जनता देख रही है. आमतौर पर सत्ता के विरोध में गोलबंदी होती है, लेकिन यहां तो विपक्ष के विरोध में ही गोलबंदी हो रही है. वे विरोधी के डर से ही गंठबंधन कर रहे हैं. सुनाया नीतीश कुमार का सुनाया जुमलाभाजपा के गंठबंधन दलों के बीच विधान परिषद की सीटों पर समझौता नहीं होने संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था न कि ‘ धीरे-धीरे रे मना, धीरे सब कुछ होय ‘. समय पर सब हो जायेगा. मोदी ने कहा हम तो लोकसभा चुनाव मिल कर लड़े हें. और लोगों का क्या हो गया है? बड़े और छोटे भाई का तो फैसला कर लेने दीजिए. हम तो पहले से साथ हैं. शत्रुघ्न सिन्हा राष्ट्रीय नेता हैं, टिप्पणी करना उचित नहींशत्रुघ्न सिन्हा के नाखुश रहने संबंधी प्रश्न के जवाब में मोदी ने कहा कि वे राष्ट्रीय नेता हैं, उन पर मेरी कोई टिप्पणी नहीं होगी.