19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतुहा की खबर सं / पेज 7

मंजिल ले जाने को लेकर मारपीट, जाम (फोटो)छह लोग घायलफतुहा. थाना क्षेत्र में मछरियांवा गांव में मंगलवार को मंजिल ले जाने को लेकर दो गांवों के ग्रामीण आपस में भिड़ गये, जिसमें आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गये. इससे गुस्साये सरवाहनपुर अखडि़या गांव के ग्रामीणों ने शव को एनएच पर रख कर एक घंटे तक […]

मंजिल ले जाने को लेकर मारपीट, जाम (फोटो)छह लोग घायलफतुहा. थाना क्षेत्र में मछरियांवा गांव में मंगलवार को मंजिल ले जाने को लेकर दो गांवों के ग्रामीण आपस में भिड़ गये, जिसमें आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गये. इससे गुस्साये सरवाहनपुर अखडि़या गांव के ग्रामीणों ने शव को एनएच पर रख कर एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार सरवाहनपुर अखडि़या निवासी मुनेश्वर महतो की मां बिपती देवी के देहांत के पश्चात मंगलवार की दोपहर उनके अंतिम संस्कार के लिए सैकड़ों ग्रामीण गाजे-बाजे के साथ फतुहा सम्मसपुर स्थित श्मशान घाट जा रहे थे. इसी बीच मंजिल जब मछरियांवा चमर टोली पहुंची ,तो स्थानीय ग्रामीणों ने टोली के रास्ते मंजिल ले जाने से मना किया . इतने में दोनों पक्षों में कहा-सुनी होते-होते मारपीट शुरू हो गयी. इसमें सरवाहनपुर अखडि़या निवासी मुनेश्वर महतो, परमेश्वर महतो, अनंत राय, फोनटुस राय आदि घायल हो गये. इससे आक्रोशित लोगों ने फतुहा-दनियावां एनएच 30(ए) को मछरियावां के पास शव रख कर जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही फतुहा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार, अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार व महात्मा सिंह ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. करीब एक घंटे बाद सड़क जाम हटाया गया. सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार एनएच 30 (ए) पर लग गयी, जिससे चिलचिलाती धूप से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें