आरोपित ने किया सरेंडर
रघुनाथपुर . रघुनाथपुर थाने के आरोपित ने सिसवन थाने में मंगलवार को सरेंडर कर दिया़ बताया जाता है कि सिसवन थाने के भैंसवड़ा गांव निवासी गौतम राम ने स्थानीय थाने में अपने पुत्र चंदन राम के अपहरण का मामला दर्ज कराते हुए रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के निखती कलां गाव निवासी शिवमति देवी पति रामनाथ राम […]
रघुनाथपुर . रघुनाथपुर थाने के आरोपित ने सिसवन थाने में मंगलवार को सरेंडर कर दिया़ बताया जाता है कि सिसवन थाने के भैंसवड़ा गांव निवासी गौतम राम ने स्थानीय थाने में अपने पुत्र चंदन राम के अपहरण का मामला दर्ज कराते हुए रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के निखती कलां गाव निवासी शिवमति देवी पति रामनाथ राम सहित 12 लोगों को नामजद किया था. इसके पहले रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के निखती कलां गाव निवासी शिवमती देवी ने सिसवन थाना क्षेत्र के भैंसवड़ा गाव निवासी चंदन राम पर अपनी पुत्री को बहला-फुसला कर शादी की नीयत से भगा कर ले जाने का मामला दर्ज कराया था़ इस संबंध में रघुनाथपुर थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि आरोपित का बयान सिसवन थाने में होने के बाद उसे रघुनाथपुर थाने को सुपुर्द कर दिया जायेगा. उसके बाद कार्रवाई की जायेगी.