बख्तियारपुर की खबर / पेज 6
किशोरी का शव बरामदबख्तियारपुर.सालिमपुर पुलिस ने काफी प्रयास के बाद गंगा से किशोरी के शव को ढूंढ निकाला. जानकारी हो कि सोमवार को गंगा में स्नान के दौरान लक्खीपुर बीघा निवासी कारुचौधरी की 12 वर्षीया पुत्री लाली देवी की मौत डूबने से हो गयी थी. थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार ने बताया कि लाली का शव […]
किशोरी का शव बरामदबख्तियारपुर.सालिमपुर पुलिस ने काफी प्रयास के बाद गंगा से किशोरी के शव को ढूंढ निकाला. जानकारी हो कि सोमवार को गंगा में स्नान के दौरान लक्खीपुर बीघा निवासी कारुचौधरी की 12 वर्षीया पुत्री लाली देवी की मौत डूबने से हो गयी थी. थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार ने बताया कि लाली का शव लक्खीपुर घाट के समीप से बरामद किया गया. मुआवजा का भुगतान की मांगबख्तियारपुर . किसानों को फसल मुआवजा मिलने में हो रहे विलंब पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिला पार्षद रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया ने शीघ्र भुगतान की मांग की है. उन्होंने कहा कि अनावश्यक विलंब होने से कृषकों में असंतोष फैल रहा है. जिला पार्षद ने बताया कि मुआवजा भुगतान में कोताही बरतने पर किसान आंदोलन करने को विवश होंगे.