तनिष्क फ्रेजर रोड में डायमंड पर 25 प्रतिशत तक छूट-विज्ञापन
संवाददाता, पटना तनिष्क ने आकर्षक ऑफर पेश किया है. तनिष्क के फ्रेजर रोड स्थित शोरूम से डायमंड ज्वेलरी की खरीदारी कर 25 फीसदी छूट दी जा रही है. ऑफर चार जून से पांच जुलाई के बीच है. शोरूम के निदेशक अनिल अग्रवाल व प्रबंधक उमेश टेकरीवाल ने बताया कि शोरूम से इसके अलावा प्लेटिनम, कलर […]
संवाददाता, पटना तनिष्क ने आकर्षक ऑफर पेश किया है. तनिष्क के फ्रेजर रोड स्थित शोरूम से डायमंड ज्वेलरी की खरीदारी कर 25 फीसदी छूट दी जा रही है. ऑफर चार जून से पांच जुलाई के बीच है. शोरूम के निदेशक अनिल अग्रवाल व प्रबंधक उमेश टेकरीवाल ने बताया कि शोरूम से इसके अलावा प्लेटिनम, कलर स्टोर और स्टडेड सॉलिटियर ज्वेलरी पर भी इस अवधि के दौरान 15 फीसदी तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. लोगों के पास ऑनलाइन खरीदारी करने का भी मौका है. लोग ६६६.३ंल्ल्र२ँ०.ूङ्म.्रल्ल पर लॉग इन करके सभी ऑफरों का लाभ उठा सकते हैं.