नगर भाकपा ने पीएम का पुतला फूंका
पटना. भूमि अधिग्रहण के खिलाफ पटना नगर परिषद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जुलूस निकाला गया. जुलूस काजी पुर स्थित कार्यालय से निकला और मछुआ टोली, हथुआ मार्केट, बाकरगंज होते हुए भगत सिंह चौक पहुंचा. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. जुलूस का नेतृत्व कर रहे जिला परिषद के सचिव राम लाला सिंह व […]
पटना. भूमि अधिग्रहण के खिलाफ पटना नगर परिषद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जुलूस निकाला गया. जुलूस काजी पुर स्थित कार्यालय से निकला और मछुआ टोली, हथुआ मार्केट, बाकरगंज होते हुए भगत सिंह चौक पहुंचा. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. जुलूस का नेतृत्व कर रहे जिला परिषद के सचिव राम लाला सिंह व नगर परिषद के सचिव मनोज कुमार ने कहा कि तीसरी बार भूमि अधिग्रहण अध्यादेश जारी किया है. इससे साफ हो गया है कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. इस सरकार को देश की किसानों की चिंता नहीं है. इस मौके पर अनिल प्रसाद गुप्ता, संजय पासवान, पुणेंदू शुक्ला, दुर्गा प्रसाद, अशोक कुमार, जितेंद्र कुमार, मोहन प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे.