कल हो रहे थे मंगलगीत, आज पसरा था मातम

बेतिया/मझौलिया. रामनगर बनकट की जिन गलियों में कल तक सुबह-शाम मंगलगीत गाये जा रहे थे, बिटिया की शादी के हर्ष का माहौल था. वहांं आज मातम पसरा दिखा. पूरा गांव जहां कल बरात के स्वागत की तैयारी में जुटा था. वहां अब अजीब-सा सन्नाटा था, जो सविता की सिसकियों से रह-रह कर टूटता था. रामनगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 11:05 PM

बेतिया/मझौलिया. रामनगर बनकट की जिन गलियों में कल तक सुबह-शाम मंगलगीत गाये जा रहे थे, बिटिया की शादी के हर्ष का माहौल था. वहांं आज मातम पसरा दिखा. पूरा गांव जहां कल बरात के स्वागत की तैयारी में जुटा था. वहां अब अजीब-सा सन्नाटा था, जो सविता की सिसकियों से रह-रह कर टूटता था. रामनगर बनकट गांव के गिरजा पासवान की छोटी और लाडली बिटिया सविता की शादी थी. रिश्तेदार, गांववाले बरात के स्वागत के इंतजार में थे. बरात पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल, सिसवनिया से आ रही थी. तभी गिरजा पासवान के मोबाइल पर आयी एक फोन ने कोहराम मचा दिया. फोन करने वाले ने बताया कि बरात की गाड़ी रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें दूल्हा धर्मेद्र पासवान के भाई और एक अन्य की मौत हो गयी. दर्जन भर बराती घायल हो गये. फोन पर इतना सुनते ही गिरजा पासवान बदहवास होकर गिर गये. शादी की सारी तैयारियां धरी-की-धरी रह गयीं.

Next Article

Exit mobile version