विस चुनाव से पहले किसी से गंठबंधन नहीं : मांझी

सासाराम/डेहरी ऑन सोन/भभुआ. बिहार को नीतीश कुमार से मुक्ति दिलाने के लिए हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (हम) आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. ये बात मंगलवार को सासाराम परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कही. श्री मांझी ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले किसी भी दल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 11:05 PM

सासाराम/डेहरी ऑन सोन/भभुआ. बिहार को नीतीश कुमार से मुक्ति दिलाने के लिए हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (हम) आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. ये बात मंगलवार को सासाराम परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कही. श्री मांझी ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले किसी भी दल से गंठबंधन का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है. लेकिन, इतना जरूर है कि जो दल या व्यक्ति नीतीश कुमार को रोक सकता है, उससे हाथ मिलाने में भी उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार दलालों व कमीशनखोरों के लिए काम कर रही है. यही कारण है कि राज्य में विकास के लिए पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version