बस-पिकअप में टक्कर दो व्यवसायियों की मौत
गया. गोह-गया मार्ग के पंचानपुर ओपी के रानीबिगहा गांव के पास मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे पिकअप वैन व पुष्कर नामक बस की टक्कर में दो सब्जी व्यवसायियों की मौत हो गयी, जबकि सात व्यवसायी घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल पांच व्यवसायियों को पटना रेफर कर दिया गया. मृतकों में औरंगाबाद जिले […]
गया. गोह-गया मार्ग के पंचानपुर ओपी के रानीबिगहा गांव के पास मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे पिकअप वैन व पुष्कर नामक बस की टक्कर में दो सब्जी व्यवसायियों की मौत हो गयी, जबकि सात व्यवसायी घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल पांच व्यवसायियों को पटना रेफर कर दिया गया. मृतकों में औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के तुलसी बिगहा के 42 वर्षीय रामशरण साव उर्फ धुरी साव व अरवल जिले के कलेर थाने के पहाड़पुर गांव के रहनेवाले 35 वर्षीय जितेंद्र कुमार हैं.