अभ्यर्थियों की बहाली में विलंब पर रोष

पटना . भारतीय मोमिन फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ महबूब आलम अंसारी ने फारबिसगंज भजनपुर के मजलूमों और उर्दू स्पेशल टीइटी सफल अभ्यर्थियों की बहाली में विलंब होने पर रोष जताया है. डॉ अंसारी ने कहा कि आजादी के बाद से ही मुसलमानों की समस्याएं घटने के बजाय बढ़ते जा रही है. —-रैयतों की जमीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 11:05 PM

पटना . भारतीय मोमिन फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ महबूब आलम अंसारी ने फारबिसगंज भजनपुर के मजलूमों और उर्दू स्पेशल टीइटी सफल अभ्यर्थियों की बहाली में विलंब होने पर रोष जताया है. डॉ अंसारी ने कहा कि आजादी के बाद से ही मुसलमानों की समस्याएं घटने के बजाय बढ़ते जा रही है. —-रैयतों की जमीन पर कब्जा का आरोपपटना . दीघा विधानसभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शशि रंजन ने आरोप लगाया है कि उच्च न्यायालय ने गंगा नदी के चैनल की खुदाई के लिए राज्य सरकार को आदेश दिया है. इसकी आड़ में प्रशासनिक पदाधिकारियों ने दीघा दियारा, मैनपुरा दियारा, राजापुर दियारा एवं दुजरा दियारा के रैयतों की जमीन पर कब्जा कर लिया है. —समाज की उपेक्षा से आक्रोशपटना . कुशवाहा समाज को लेेकर राजनीति गतिविधि को लेकर सम्राट अशोक फाउंडेशन के अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा ‘पप्पू’ और प्रधान महासचिव नंदकिशोर कुशवाहा ने कहा है कि सामाजिक न्याय की लड़ाई के लिए इस समाज ने सबसे अधिक कुर्बानी दी है. सम्राट अशोक के राज में समाज के सभी वर्ग के साथ योग्यता के अनुसार सम्मान देने की परंपरा भी विरासत में हमें मिली है. दोनों नेताओं ने कहा कि हाल के दिनों में कुशवाहा समाज को मजबूत बनाने का सपना दिखा कर राजनीति में उभरने वाले कुछ नेताओं से यह समाज पूरी तरह से निराश है और भविष्य को लेकर काफी चिंतित है.

Next Article

Exit mobile version