नियुक्ति की मांग को लेकर अमीनों का प्रदर्शन
संवाददाता,पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग से चयनित अभ्यर्थियों को राजस्व व भूमि सुधार विभाग में नियुक्ति की मांग को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने अमीन संघ के बैनर तले राजधानी में प्रदर्शन किया. साथ ही आर ब्लॉक पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये. संघ के अध्यक्ष जय प्रकाश तिवारी ने कहा कि जिस प्रमाणपत्रों के […]
संवाददाता,पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग से चयनित अभ्यर्थियों को राजस्व व भूमि सुधार विभाग में नियुक्ति की मांग को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने अमीन संघ के बैनर तले राजधानी में प्रदर्शन किया. साथ ही आर ब्लॉक पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये. संघ के अध्यक्ष जय प्रकाश तिवारी ने कहा कि जिस प्रमाणपत्रों के आधार पर योगदान करने में आनाकानी की जा रही है, उन्हीं प्रमाण पत्रों के आधार पर वर्तमान में सभी अमीन कार्यरत हैं. इतना ही नहीं उन्हीं प्रमाणपत्रों के आधार पर नियुक्ति भी हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के योगदान में जान बूझ कर देरी की जा रही है,जिसका लाभ असफल अभ्यर्थी उठा रहे हैं. राज्य सरकार ने मांग करते हुए कहा कि चयनित अभ्यर्थियों को बिना विलंब किये योगदान कराये. मौके पर राजू पंडित, उमेश कुमार, रणधीर कुमार व प्रमोद कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.